BOKAROINDIAJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

Train cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड में कई ट्रेनें 3 दिन रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

Spread the love

Train cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के इंजीनियरिंग, टीआरडी और एसएंडटी विभाग 22 से 28 सितंबर तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम चलाएंगे. इस तकनीकी कार्य के कारण बोकारो से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

रद्द ट्रेनें

  • 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर: 26 से 28 सितंबर तक रद्द.
  • 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर: 28 सितंबर को रद्द.
  • रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा इंटरसिटी और रांची-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस: रविवार को रद्द.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

  • 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर: 23 और 27 सितंबर को अद्रा स्टेशन पर समाप्त और वहीं से शुरू होगी.
  • 13503/13504 बर्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस: 23, 25, 26 और 28 सितंबर को गोमोह स्टेशन पर समाप्त और वहीं से शुरू होगी.
  • 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस: 22, 26 और 28 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त होगी.

यात्री भीड़ और कुर्मी आंदोलन का प्रभाव

हाल ही में हुए कुर्मी आंदोलन के बाद रविवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य रही. हालाँकि, शनिवार को परिचालन बाधित होने के कारण, कई यात्री पटना नहीं जा सके, जिससे रविवार को सुपर एक्सप्रेस और मौर्य एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भारी भीड़ रही.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर पहले ही कुछ रेलगाड़ियां रद्द कर दी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *