झारखंड में बड़े पैमाने पर IPS का तबादला, राकेश रंजन बने रांची के SSP,डीजीपी अनुराग गुप्ता को ACB और CID के प्रभार से हटाया
Ranchi: झारखंड में दो दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है. कुछ को नया प्रभार दिया गया है, तो कुछ को इधर-उधर किया गया है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. अधिसूचना में वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनकी दो जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. अनुराग गुप्ता डीजीपी होने के साथ-साथ एसीबी के डीजी और सीआईडी के डीजी का भी प्रभार संभाल रहे थे.
प्रिया दुबे को एसीबी का डीजी बनाया गया है. प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं सुमन गुप्ता को रेलवे का डीजी बनाया गया है. रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा का तबादला एसीबी के डीआईजी के पद पर किया गया है. उनकी जगह चाईबासा के एसपी राकेश रंजन को रांची का एसएसपी बनाया गया है.



