Bihar News: प्रेमी से शादी के लिए हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई नाबालिग प्रेमिका, घंटों चला ड्रामा, उतारने में पुलिस के भी छूटे पसीने
Bihar News: बिहार के दरभंगा में प्रेम प्रसंग का एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी की मांग को लेकर हाईटेंशन बिजली टावर के खंभे पर चढ़ गई. घंटों की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा जा सका. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना बिरौल प्रखंड के किचका गांव की है. इलाके में इसकी चर्चा जोरों पर है.
लड़की खंभे पर लगे तार के बिल्कुल पास जाकर जोर-जोर से चिल्लाकर अपने प्रेमी को बुलाने लगी. वह टावर से कूदने की धमकी देने लगी. यह देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस भी पहुंची, लेकिन लड़की नीचे उतरने को तैयार नहीं थी. वह लगातार अपने प्रेमी को फोन करती रही और शादी से इनकार करने पर आत्महत्या करने की धमकी देती रही. यह देख गांव में घंटों अफरा-तफरी मची रही. लड़की के परिजनों की सांसें थम गईं.
इसी बीच उसके प्रेमी को बुलाया गया. उसे देखकर लड़की और भी भड़क गई. प्रेमी द्वारा शादी का वादा करने के बाद वह शांत हुई. इसी बीच गांव के ही एक युवक ने हिम्मत दिखाई. हिम्मत जुटाकर वह टावर पर चढ़ गया और लड़की के पास पहुँचा. उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा. तब जाकर लोगों को राहत मिली. पुलिस ने राहत की साँस ली.
मौके पर पहुँची पुलिस ने तुरंत प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. लड़की नाबालिग है. इसे देखते हुए कोई भी उनकी शादी कराने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों एक ही समुदाय से हैं. उनकी शादी हो सकती है. लेकिन उन्हें बालिग होने तक इंतज़ार करना होगा. यह पोल समस्तीपुर जिले में स्थित है. इसलिए समस्तीपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
