CRIMEJHARKHANDRANCHI

राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ! पहले अधेड़ का किया अपहरण फिर जबरन ATM ने निकलवाए पैसे, मोबाइल भी छिना

Spread the love

Ranchi : राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो कर घूम रहे हैं. उनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल रांची में कार सवार पांच अपराधियों ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. फिर अधेड़ को जबरन एटीएम ले जाकर उनसे पैसे निकवाए. फिर व्यक्ति का मोबाइल छीनकर छोड़ दिया.

पीड़ित में जगन्नाथपुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

शहर के हवाई नगर रोड नंबर 2 में रहने वाले पीड़ित कपिलदेव पंडित ने इस संबंध में जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे वह डीपीएस स्कूल के पास पुल पार कर रहे थे. उसी समय एक कार में सवार पांच लोग आए. उन्होंने जबरन उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की. फिर वे उसे एक एटीएम ले गए. वहां उन्होंने उससे 5000 रुपये निकलवाए, फिर उसका मोबाइल, जिसमें 3400 रुपये नकद थे, वह भी छीन लिया. तीन घंटे बाद, दोपहर 3.45 बजे, उन्होंने उसे हटिया स्थित जेबीपीएनएल कार्यालय के पास कार से उतार दिया और फरार हो गए. अब जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है औऱ अपराधियों की तलाशी में जुट गई है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *