INDIAJHARKHAND

Ranchi Rajdhani Express: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रांची से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी

Spread the love

Ranchi Rajdhani Express: रांची से नई दिल्ली राजधानी ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. रांची से नई दिल्ली जाने वाली 20839 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन आज यानि 2 अगस्त 2025 को अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे की देरी से रवाना होगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लिंक रेक के आने में देरी के कारण ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. आमतौर पर यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से शाम 6:00 बजे रवाना होती है, लेकिन आज यह ट्रेन रात 10:50 बजे (22:50 बजे) रवाना होगी.

Rnc Ndls Raj Ex – 20839, RNC (राँची जंक्शन) से NDLS (नई दिल्ली) तक सप्ताह में 2 दिन चलती है. यह राँची जंक्शन से नई दिल्ली तक चलने वाली प्रमुख ट्रेन है और 1307 किमी. की दूरी तय करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *