रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर बोले पीएम मोदी- ‘डरो मत, भागो मत
नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी लोकसभा सीट से पार्टी के वफादार किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को टिकट दिया गया है।
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट तलाश रहे हैं. अब उन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग हर किसी से कहते फिरते हैं कि डरो मत! मैं भी उनसे यही कहूंगा- डरो मत! भागो मत!’
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार कांग्रेस को पहले से भी कम सीटें मिलने वाली हैं. अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, ये सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव मैदान का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए। वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए। वह वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की थी. इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत इन दोनों सीटों पर 20 मई को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख शुक्रवार यानी आज है.