JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

झारखंड की राजनीति में बड़ा भूचाल! बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप-झूठे मुक़दमों में फंसाने की रची जा रही साज़िश

Spread the love

रांची (RANCHI) : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है कि विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM और कुछ चहेते भ्रष्ट अधिकारियों ने मुझे डराने और झूठे मुक़दमों में फंसाने की साज़िश रची है.

सरकार मेरी जनहित से जुड़ी सक्रियता से डरी हुई है. मैंने शराब घोटाले, खनन माफियाओं, JSSC-JPSC परीक्षा घोटालों और ग्रामीण योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को लगातार उजागर किया है. इन मामलों को सामने लाने के कारण अब ये लोग निजी बदले की भावना से मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है.
पहले भी शिकारपाड़ा क्षेत्र में मुझ पर उग्रवादियों से हमला करवाने की योजना बनी थी. उस समय मिली खुफिया जानकारी के बाद केंद्र सरकार ने मेरी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी थी. अब फिर झूठे मुक़दमों और चरित्र हनन के ज़रिए मुझे डराने की कोशिश की जा रही है.

मैं, हेमंत जी और उनके अधिकारियों से स्पष्ट कहना चाहता हूँ अगर आप यह सोचते हैं कि गीदड़भभकी और झूठे आरोप मुझे डरा देंगे, तो शायद आप मुझे नहीं जानते! मैं भले ही कम बोलता हूं, लेकिन कभी भी डरकर पीछे नहीं हटा हूं.

झारखंड ही नहीं, पूरा देश जानता है कि जब उग्रवादियों के हाथों मैंने अपने जवान बेटे को खोया, तब भी मैं नहीं डिगा. आपके सस्ते हथकंडे और चरित्र हनन के प्रयास मुझे मेरे मार्ग से नहीं हटा सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *