LATEST NEWSPOLITICSVIRAL NEWS

जयराम महतो हाजिर हो- उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो….

Spread the love

Jharkhand- गिरिडीह से जेबीकेएसएस प्रत्याशी जयराम महतो ने 01.05.2024 को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र 6 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूम में नामांकन पत्र दाखिल किया था और उसी समय उनकी गिरफ्तारी की सूचना भी आग की तरह फैली थी. जयराम महतो की गिरफ्तारी की खबर के बीच उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, बोकारो (निर्वाचन शाखा) ने दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से नोटिस जारी किया है. नोटिस के माध्यम सूचित किया गया है कि “श्री जयराम महतो आपके द्वारा दिनांक- 01.05.2024 को 06- गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 3 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. आपके द्वारा समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, जिसका सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में आपको अवगत कराने हेतु 06- गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दिनांक- 02.05.2024 को अपराह्न 02:40 में नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित आपके मोबाइल नंबर – 75xxxxxxx0 पर संपर्क किया गया एवं निर्वाची पदाधिकारी, 06- गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा भी अपराह्न 03:37 में आपके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, परंतु आपके द्वारा फोन नहीं उठाया गया एवं आपसे किसी प्रकार का प्रतिउत्तर भी प्राप्त नहीं हुआ.


अतः आपको सूचित किया जाता है कि यह नोटिस आपके नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित पते पर एवं चार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है. सूचना प्रकाशन के पश्चात आपके नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैध पहचान पत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के समक्ष संविक्षा की तिथि, अर्थात दिनांक- 07.05.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे के बीच उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.”
सूचना है कि जयराम महतो के नामांकन के बाद से ही गिरफ्तारी हेतु दबिश की जा रही है.

रिपोर्ट: मो. अल्लाउदीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *