लातेहार में कोयला चोरी रोकने गई प्रशासन की टीम पर हमला, BDO-CO पर पथराव
Latehar: झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद है. लातेहार में अवैध कोयला चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गई प्रशासन की टीम पर कोयला चोरो ने हमला कर दिया. कोयला चोरों ने बीडीओ और सीओ पर पथराव किया. बीडीओ और सीओ ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दे दी है. बालूमाथ बीडीओ सोना उरांव और सीओ विजय कुमार पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पथराव किया गया. माना जा रहा है कि वहां 12 से 15 हाइवा अवैध कोयला जमा करके रखा गया था और उसे जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से लोड कर बाहर भेजा जा रहा था. जब सीओ और बीडीओ ने कोयला तस्करों को पकड़ा तो उन्होंने उन दोनों पर हमला कर दिया.