22 मार्च को रांची बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपद्रव करनेवाले पर होगी कार्रवाई
Ranchi : रांची के सिरमटोली में ‘सरना स्थल’ के पास फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर कल यानी 22 मार्च को ‘सिरमटोली बचाओ मोर्चा’ बंद बुलाया है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन ने बंद का आह्वान करने वाले सभी संगठनों एवं व्यक्तियों से अपील किया है और सख्त निर्देश भी दिए है. प्रशासन ने कहा है कि रांची बंद शांतिपूर्ण होनी चाहिए. किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यवसायी वर्ग/वाहन चालक पर किसी भी प्रकार का दबाव/बल प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए.
साथ ही प्रशासन ने कहा कि कुछ बंद समर्थक द्वारा हंगामा/उपद्रव/तोड़ फोड़ की साजिश की जा रही है. इस दौरान विधानसभा सत्र एवं सेंट जेवियर्स कॉलेज एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न परीक्षाओं जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि बंद/चक्का जाम में शामिल कोई भी व्यक्ति किसी भी गणमान्य व्यक्ति/छात्र/शिक्षण संस्थानों के सदस्यों एवं आम जनता के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी या बाधा उत्पन्न न करे. बंद/चक्का जाम में शामिल कोई भी व्यक्ति यदि किसी प्रकार का अवैध कार्य करता है तो प्रशासन उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करेगा.