पुलिसकर्मियों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनने का आदेश जारी, महिला सिपाहियों को भी मिला एक और टास्क
Ranchi : झारखंड पुलिस 1 मार्च से 15 नवंबर तक ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनेगी. इससे संबंधित निर्देश शनिवार को जारी कर दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने जारी निर्देश में कहा है कि 2 नवंबर 2024 को निर्देश दिया गया था कि राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शीतकालीन वर्दी पहनेंगे. अब चूंकि गर्मी का मौसम आ गया है, इसलिए पुलिसकर्मी अब ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनेंगे.
महिला सिपाहियों को भी मिला टास्क
इसके साथ राज्य के थानों में पदस्थापित महिला लिपिकों को एक टास्क मिला है. अब महिला सिपाहियों को कंप्यूटर फ्रेंडली होना अनिवार्य हो गया है. इसकी प्रक्रिया चल रही है. अब तक 300 से अधिक ऐसी महिला सिपाहियों की परीक्षा ली जा चुकी है. रांची के होटवार स्थित शोध प्रशिक्षण विद्यालय में महिला सिपाहियों की कंप्यूटर दक्षता की परीक्षा ली गई है. इसका मूल्यांकन किया जा रहा है. जिन सिपाहियों को कंप्यूटर की थोड़ी भी समझ है, उन्हें विभाग प्रशिक्षण देगा. कंप्यूटर फ्रेंडली महिला सिपाहियों को ही थानों में लिपिक के पद पर पदस्थापित किया जाएगा. जिन सिपाहियों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं होगी, उन्हें अन्य जिम्मेदारी दी जाएगी.
जानिए कंप्यूटर फ्रेंडली होना अनिवार्य क्यों
महिला क्लर्कों के लिए कंप्यूटर फ्रेंडली होना इसलिए अनिवार्य किया गया है क्योंकि अब पुलिस थानों की कार्य प्रणाली डिजिटल होती जा रही है. साइबर क्राइम, ऑनलाइन एफआईआर, क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) जैसे कंप्यूटर आधारित कार्यों को निपटाने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है.
पुलिस थानों में थाना प्रभारी के बाद क्लर्क का पद महत्वपूर्ण होता है. ऑनलाइन एफआईआर को डाउनलोड करने और उसे लागू करने की जिम्मेदारी क्लर्क की होती है, इसलिए महिला क्लर्कों के लिए कंप्यूटर फ्रेंडली होना अनिवार्य किया गया है.
