INDIA

PM KISAN : किसानों को कल मिलेगी खुशियों की सौगात, पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त होगी जारी

Spread the love

PM KISAN : देश के 10 करोड़ किसानों को कल खुशियों की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, कल यानी 24 फरवरी 2025 को देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त आने वाली है. आपको बता दें कि कल सरकार की ओर से देश के किसानों के खाते में 22,000 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी.

पीएम मोदी जारी करेंगे किसान निधि की किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी कल बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं. इसके तहत कल देश के किसानों के खाते में 2,000 रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एक योजना है, जिसके तहत सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है. योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की रकम दी जाती है. यह रकम किसानों के खाते में तीन किस्तों में दी जाती है. इसमें हर चार महीने पर किसानों को 2000 रुपये दिए जाते हैं. पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.60 करोड़ किसानों को लाभ मिलता था. अब यह संख्या बढ़कर 9.80 करोड़ हो गई है. सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की थी. इसके अलावा योजना के तहत सिर्फ गरीब किसानों को ही लाभ मिलता है. सरकारी नौकरी करने वाले या फिर इनकम टैक्स भरने वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *