रांची में 4 इंस्पेक्टर और 3 दारोगा का तबादला, 6 थानों में नए प्रभारी, SSP ने जारी किया आदेश
Ranchi: रांची डीआईजी सह एसएसपी ने रांची जिले के 6 थानों के प्रभारियों का तबादला किया है. जिन थानों के प्रभारियों को बदला गया है, उनमें डोरंडा, सदर, सुखदेवनगर, इटकी, पिठोरिया और खलारी थाना के प्रभारी शामिल हैं. जारी आदेश के अनुसार जयदीप टोप्पो को खलारी थाना का प्रभारी बनाया गया है. विजय कुमार सिंह पुलिस लाइन में योगदान देंगे. इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को डोरंडा थाना का प्रभारी बनाया गया है. जबकि इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा को सदर थाना का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह अभय कुमार को पिठोरिया थाना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अभिषेक कुमार को सुखदेवनगर थाना का प्रभारी बनाया गया है. इंस्पेक्टर मनीष कुमार को इटकी थाना का प्रभारी बनाया गया है.
