ENTERTAINMENTVIRAL NEWS

संस्पेंस हुआ खत्म : इस दिन आ रहे पंचायत-3 के ‘सचिव जी’, रिलीज डेट आयी सामने…

Spread the love

Panchayat Season 3 Release Date : मोस्ट अवेटेड सीरीज पंचायत-3 के फैंस के लिए वो खुशखबरी आ गई है, जिसका वो पिछले दो साल से इंतजार कर रहे थे. जी हां पंचायत-3 के रिलीज डेट सामने आ गई है. अमेज़न प्राइम वीडियो ने गुरुवार को घोषणा की है कि ‘पंचायत 3’ 28 मई को रिलीज़ हो रही है. प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर शो का एक और पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘आपने लौकी हटा दी, हमने आपका इनाम अनलॉक कर दिया! #PanchayatOnPrime S3, 28 मई.

मेकर्स ने किया था गेम शेयर

हाल ही में ‘पंचायत’ के मेकर्स ने फैन्स के साथ एक छोटा सा गेम शेयर किया था, जिसमें वे लौकी हटाकर तीसरे सीजन की रिलीज डेट जान सकते थे. हालांकि प्रचार का यह अंदाज जनता को काफी अटपटा लगा, लेकिन अब इसकी बखिया उधेड़ दी गई है!

बता दें, ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन मई 2022 में रिलीज हुआ था. तीसरे सीजन का फर्स्ट लुक 9 दिसंबर 2023 को सामने आया था, जिसमें सेक्रेटरी जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार अपनी आइकॉनिक बाइक पर नजर आए थे. दूसरी तस्वीर में बिनोद (अशोक पाठक) अपने दोस्त ‘बनराकस’ (दुर्गेश कुमार) के साथ नजर आ रहे हैं.

ये सीरीज भी लाइन में

इस साल अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी स्लेट में ‘पंचायत 3’ के अलावा दो और बड़े शो हैं, जिनके नए सीज़न की रिलीज़ डेट का जनता इंतज़ार कर रही है. ऐलान हो चुका है कि जयदीप अहलावत का बेहद पॉपुलर शो ‘पाताल लोक 2’ और अली फजल की ‘मिर्जापुर 3’ भी इसी साल रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *