नामांकन से पहले एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने की पूजा-अर्चना, भगवान से लिया आशीर्वाद
Ranchi : रांची लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने नामांकन दाखिल करने से मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. सांसद ने पूजा करने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सांसद संजय सेठ ने फेसबुक पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- रांची की सेवा का सौभाग्य ईश्वर की कृपा के बिना असंभव था. आपके प्यार और आशीर्वाद ने पिछले 5 वर्षों में इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए निरंतर ऊर्जा प्रदान की. आज ईश्वर की कृपा से मुझे पुनः नामांकन करने का अवसर मिला है. निश्चित ही हम सब मिलकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे. उन्होंने अपनी पोस्ट में हैशटैग भी लगाया और लिखा- इस बार 400 पार.