रांची के नगड़ी में बड़ा हादसा, खड़े ऑटो पर गिरा टोल प्लाजा का खंबा, 2 की मौत, 5 लोग घायल
Ranchi : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां टोल प्लाजा का एक पिलर खड़ी ऑटो पर गिर गया है. इससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. आपको बता दें कि यह टोल प्लाजा रांची-इटकी रोड के पास है. इस हादसे के सभी कर्मचारी टोल प्लाजा बंद कर भाग गए हैं. इस हादसे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. रांची-डाल्टेनगंज मार्ग जाम कर दिया गया है. उन्होंने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है.