CRIMEJHARKHANDLATEHAR

लेवी मांगने गांव गए थे उग्रवादी, ग्रामीणों ने दबोचकर की पिटाई, एक की मौत, 2 को पुलिस को सौंपा

Spread the love

Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में ईंट भट्ठे पर लेवी मांगने आए उग्रवादियों की मजदूरों और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इसमें एक उग्रवादी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य उग्रवादियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

उग्रवादियों और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब आठ उग्रवादी लेवी मांगने ईंट भट्ठे पर पहुंचे और मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट के साथ उग्रवादियों ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की. इसी बीच उग्रवादियों और मजदूरों के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान जेएसएमएमओ नेता किशोर उर्फ अभय नायक और दो अन्य सदस्यों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जबकि चार अन्य मौके से भागने में सफल रहे.

इस बीच एक उग्रवादी बाइक से भागने लगा. मौका देखकर उन्होंने वहां मौजूद उग्रवादियों पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों को हावी होता देख अन्य उग्रवादी वहां से भागने लगे. ग्रामीणों की पिटाई में उग्रवादी संगठन का कमांडर अभय नायक उर्फ किशोर बुरी तरह घायल हो गया.

मारे गए उग्रवादी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

घायल अभय नायक उर्फ किशोर को तत्काल चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मारे गए उग्रवादी पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पहले भी जेल जा चुका था. उग्रवादियों की पहचान प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा के रूप में हुई है.

इसी बीच पुलिस को ईंट भट्ठे पर उग्रवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली. पुलिस बल ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. अभय नायक के साथ दो अन्य उग्रवादियों को हिरासत में ले लिया गया. गंभीर रूप से घायल अभय नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *