JHARKHANDRANCHI

अब रांची में दिखे घूसखोर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तो फोटो भेज कर सकते हैं शिकायत, Traffic SP ने जारी किया WhatsApp नंबर

Spread the love

Traffic SP Released WhatsApp Number : रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के व्यवहार को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने आम लोगों के लिए व्हाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू की है. इसके तहत अब आम नागरिक 8987790601 नंबर पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं.

अगर कोई पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करता है तो उसकी फोटो खींचकर भी भेजी जा सकेगी. यह व्हाट्सएप नंबर 8987790601 है जिस पर लोग अपनी शिकायत भेज सकते हैं. नागरिक अपनी शिकायत को पुख्ता करने के लिए फोटो भी भेज सकते हैं.

इस कदम से रांची में ट्रैफिक पुलिस के काम में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है. आम लोगों को अपनी शिकायत जल्दी और आसानी से दर्ज कराने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म मिल गया है.

इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा, “यह कदम लोगों का विश्वास बढ़ाने और ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है. हमारा उद्देश्य नागरिकों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे आसानी से अपनी समस्याएं साझा कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *