LATEST NEWS

झारखंड छात्र मोर्चा ने JAC आर्ट्स के स्टेट टॉपर को किया सम्मानित

Spread the love

Ranchi : झामुमो छात्र मोर्चा रांची विश्वविद्यालय समिति ने जैक बोर्ड आर्ट्स के स्टेट टॉपर जीनत परवीन को सम्मानित किया. जीनत परवीन के पिता मो. साबिर अंसारी एक सब्जी विक्रेता हैं और ग्रामीण परिवेश से आते हैं. बेटी के इस प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस कर रहे है.

झामुमो छात्र मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा कि उच्च शिक्षा में हमारे संगठन का पूर्ण सहयोग रहेगा. सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा कि जीनत परवीन के प्रदर्शन से समाज और क्षेत्र का नाम रौशन हुआ हैं. उच्च शिक्षा ग्रहण उच्च पद पर आसीन होने की शुभकामनाएं दी. मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, संगठन सचिव इरफान खान, उपाध्यक्ष भास्कर महतो, संयुक्त सचिव कासिफ रज़ा, डीएसपीएमयू अध्यक्ष मनीष राणा, सचिव अल्ताफ राजा, ग्रामीण शिक्षक आदि गांव के अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *