JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

Raghuvar Das 2.0 : रघुवर दास ने ली भाजपा की सदस्यता, संगठन के मजबूती को देंगे धार

Spread the love

Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुद रघुवर दास को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस खास मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, डॉ. रवींद्र कुमार राय, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले रघुवर दास ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि राज्यपाल रहते हुए कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं हो सकता. अब राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास एक बार फिर भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पार्टी में वापसी कर रहे हैं. उनके इस कदम से उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि रघुवर दास को पुनः भाजपा का सदस्य बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने सरकार में रहते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद पुनः जनता की सेवा करने का रघुवर दास का संकल्प सम्मानीय है. झारखंड में लगे राजनीतिक ग्रहण को तोड़ने में श्री दास की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. भाजपा में पुनः नवजीवन के लिए शुभकामनाएं. वहीं, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पार्टी मां के समान है और सभी कार्यकर्ता इसकी सेवा कर रहे हैं. आज रघुवर दास एक बार फिर अपनी पार्टी की सेवा करने के लिए वापस आ गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *