गुमला एसपी शंभू सिंह ने पालकोट थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
Ranchi : गुमला एसपी शंभू सिंह ने पालकोट थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल दुष्कर्म पीड़िता से मारपीट के मामले में पालकोट थाना प्रभारी एसआई मो जहांगीर, घाघरा थाना के ओडी पदाधिकारी एसआई कृष्ण कुमार और महिला पुलिस कर्मी दीना टोप्पो पर गाज गिरी है. गुमला एसपी ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
दुष्कर्म पीड़िता से थाने में मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एसपी शंभू सिंह ने मामले की जांच गुमला एसडीपीओ से कराई. जांच रिपोर्ट के अनुसार पालकोट थाना प्रभारी एसआई मो जहांगीर, घाघरा थाना के ओडी पदाधिकारी एसआई कृष्ण कुमार और घाघरा थाना में पदस्थापित महिला पुलिस कर्मी दीना टोप्पो को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है. पीड़िता के बयान पर पालकोट थाना में (कांड संख्या 61/24) मामला दर्ज किया गया है. मामले में शामिल नाबालिग किशोर को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.