खूंटी के तोरपा ने दर्दनाक सड़क हादसा, GAIL के दो संविदाकर्मियों की मौत, एक की हालत गंभीर, कार के उड़े परखच्चे
Ranchi : बड़ी खबर खूंटी जिले से सामने आ रही है. जहां तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्दा जंगल के पास तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कार में गेल के संविदा कर्मी सवार थे. सभी रांची लौट रहे थे, इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और जान चली गई. मृतकों की पहचान आशीष और अरशद के रुप में की गई है.