POLITICS

PM मोदी के दिए इंटरव्यू पर राहुल गांधी का पलटवार, इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी Extortion स्कीम, प्रधानमंत्री इसके मास्टरमांइड…

Spread the love

New Delhi : पीएम मोदी के दिए इंटरव्यू पर राहुल गांधी ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पलटवार करते हुए  इलेक्टोरल बॉन्ड को दुनिया की सबसे बड़ी वसूली (Extortion) स्कीम बताई है. इतना हीं नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री को इसका मास्टरमांइड बताया है.

राहुल गांधी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में विपक्षी दलों पर चुनावी बांड योजना पर “झूठ फैलाने” का आरोप लगाने के बाद आई है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

पीएम पकड़े गये इसलिए दे रहें इंटरव्यू

पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”चुनावी बांड में महत्वपूर्ण चीज है- नाम और तारीख. जब आप ध्यान से नाम और तारीख देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि जब उन्होंने (दानदाताओं ने) चुनावी बांड दिया, उसके ठीक बाद उन्हें अनुबंध दिया गया.” उनके खिलाफ सीबीआई जांच वापस ले ली गई है. प्रधानमंत्री यहां पकड़े गए हैं, इसलिए वह एएनआई को साक्षात्कार दे रहे हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है और पीएम मोदी इसके मास्टरमाइंड हैं.”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ”प्रधानमंत्री से यह समझाने को कहें कि एक दिन सीबीआई जांच शुरू होती है और उसके तुरंत बाद उन्हें पैसे मिलते हैं, उसके तुरंत बाद सीबीआई जांच खत्म कर दी जाती है. उसके तुरंत बाद उन्हें अनुबंध दे दिया जाता है. सच तो यह है कि यह जबरन वसूली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *