Jharkhand Election Result 2024 : झारखंड में 2100 पर भारी पड़ गई 2500 वाली स्कीम, इंडी गठबंधन की प्रचंड जीत
Ranchi : झारखंड में 2100 पर 2500 वाली स्कीम भारी पड़ गई. कहने का तात्पर्य ये है कि झारखंड विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था. हेमंत सोरेन सरकार ने इसका तोड़ निकालते हुए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी. हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर भी लगा दी. इसका फायदा भी झामुमो को चुनाव में मिला. रुझानों में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि हेमंत सोरेन सरकार की 2500 वाली योजना भाजपा की 2100 वाली योजना पर भारी पड़ी.
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन का 2500 का आंकड़ा एनडीए के 2100 से बेहतर साबित हुआ है. रुझानों में इंडी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाता दिख रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जेएमएम 33 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है. राष्ट्रीय जनता दल 5 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 21 सीटों पर आगे है. रुझानों से साफ है कि जेएमएम एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने जा रही है.
56 सीटों पर ‘इंडी’ जीती
इंडी गठबंधन की बात करें तो झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी मिलकर 56 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल हुए. परिणाम से साफ है कि एक बार फिर राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया है. ऐसे में अगर राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनती है तो झारखंड के इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी गठबंधन की सरकार की वापसी होगी.
महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने अहम भूमिका निभाई. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने 21 नवंबर को एक बयान में कहा था कि दो चरणों में हुए चुनाव के दौरान कुल 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 5.5 लाख से अधिक रही. चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि 68 विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया.