सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, लिखा- चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद फुर्सत के कुछ पल
Ranchi: विधानसभा चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया. गुरुवार को हेमंत सोरेन पूरी तरह से रिलैक्स नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, चुनाव प्रचार के अंत में कुछ फुर्सत के पल. सीएम द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन के सिर पर तेल मालिश करती नजर आ रही हैं.
चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण। pic.twitter.com/pFkw6arUyE
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 21, 2024
इससे पहले सीएम ने झामुमो के सभी प्रत्याशियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी ने अपना खून-पसीना बहाकर दिन-रात बहुत मेहनत की है. इसके लिए आप सभी को धन्यवाद और जोहार. फिर उन्होंने कहा कि अब 23 तारीख तक हमें कमर कस कर इसी जोश और जुनून को बरकरार रखना है और भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है.