Dhanbad : आपस में भीड़े भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक, स्थिति तनावपूर्ण
Dhanbad : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास कॉलेज परिसर में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई. यह घटना उस समय हुई जब निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को फोटोयुक्त पर्चियां बांट रहे थे, जिस पर भाजपा समर्थकों ने आपत्ति जताई.
हिंसा और तोड़फोड़
बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक नियमों का उल्लंघन कर पर्चे बांट रहे थे. बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जो जल्द ही हाथापाई और तोड़फोड़ में बदल गया. इस दौरान कुर्सियां और मेजें तोड़ दी गईं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने दावा किया कि बीजेपी समर्थकों ने उनके पर्चे जलाने की कोशिश की.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कतरास थाना प्रभारी असित कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत सख्ती दिखाई और लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को खदेड़ दिया. इसके बाद कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और अन्य बलों को अलर्ट रखा गया है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.