लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, 5 ट्रकों को आग के हवाले किया, फायरिंग से इलाके में दहशत
Latehar : लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास मंगलवार की रात उग्रवादियों ने डीवीसी द्वारा संचालित तुबेड़ कोयला खदानों से कोयला लेकर जा रहे पांच ट्रकों में आग लगा दी. जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत समिति) नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है. इस दौरान उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की.
सभी ट्रकों को जला कर नष्ट कर दिया गया
उग्रवादियों द्वारा कोयला परिवहन के लिए जा रहे पांच ट्रकों में आग लगाने के बाद ट्रक पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गए. जानकारी के अनुसार 10 से 12 अपराधी पहुंचे और कोयला परिवहन कर रहे ट्रक में आग लगा दी. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा है. जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत समिति) नामक उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी ली है. इस दौरान चालकों के साथ मारपीट की गई. दहशत फैलाने के लिए उग्रवादियों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद सुबह-सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.