JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Election : जिस स्कूल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे वोट, वहां का EVM खराब

Spread the love

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थोड़ी देर में रांची के संत फ्रांसिस स्कूल के बूथ नंबर 290 पर वोट डालेंगे. इस स्कूल में 286 से 293 नंबर के बूथ बनाए गए हैं. वोटिंग शुरू होने के बाद बूथ नंबर 293 की ईवीएम खराब हो गई. वोट देने आए मतदाता इस बात से काफी नाराज थे. उनका कहना था कि इस बूथ पर हर बार ऐसा होता है.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का उत्साह देखने लायक है. रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. 1,37,10,717 मतदाता चुनाव लड़ रहे कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 43 विधानसभा क्षेत्रों से 683 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक अन्य शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *