PM Modi Road Show In Ranchi : रांची में PM मोदी को रोड शो शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच उमड़ी लोगों की भीड़
PM Modi Road Show In Ranchi: राजधानी रांची में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है. इस मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड तक रोड शो के जरिए लोगों के बीच होंगे. इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक आम लोगों के बीच रहेंगे.
PM मोदी का रांची में यह चौथा रोड शो
रांची में पीएम मोदी का यह चौथा रोड शो होगा. बताते चलें कि इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक रोड शो किया था. इसके अलावा उन्होंने नवंबर 2023 में भी रोड शो किया था और 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने हिनू चौक से रातू चौक तक रोड शो किया था. रविवार सुबह से ही रातू रोड को वन वे कर दिया गया है और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. पीएम मोदी इससे पहले बोकारो के चंदनकियारी और गुमला में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.