9 नवंबर को अमित शाह जमशेदपुर में भरेंगे हुंकार, रोड शो भी करेंगे
Jamshedpur : शनिवार (9 नवंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जमशेदपुर में रोड शो करेंगे. रोड शो से पहले अमित शाह पोटका विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह का रोड शो दो विधानसभा क्षेत्रों (पूर्वी जमशेदपुर और जमशेदपुर पश्चिम) में होगा. पूर्वी जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू मैदान में हैं, जबकि एनडीए के सहयोगी जदयू नेता सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं.
गृह मंत्री का रोड शो जुबली पार्क गेट से शुरू होकर भालूबासा चौक पर समाप्त होगा. जमशेदपुर में भाजपा का चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस चुनाव प्रचार को धार देने और विजय संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह शनिवार को जमशेदपुर आएंगे.