JAC Result : जारी हुआ झारखंड बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है. इस साल 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से 12वीं परीक्षा पास की है जबकि 55.71 प्रतिशत छात्रों की सेकेंड डिवीजन आई है. कुल झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा है. साइंस का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% रहा है. जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट JAC की आधिकारिक वेबसाइट http://jac.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा. गौरतलब है कि राज्य भर में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.
SMS के जरिए कैसे जानें अपना रिजल्ट
एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको टाइप करना होगा JAC12 (स्पेस) अपना रोल कोड (स्पेस) अपना रोल नंबर और यह मैसेज अपने मोबाइल से 56263 पर भेजना होगा. इसके अलावा AAP बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://jac.jharhand.gov.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं