Ranchi News : नशे में धुत ड्राइवर ने रातू में घर में घुसा दिया ट्रक, बाल-बाल बचे लोग
Ranchi : नशे में धुत ट्रक चालक ने एक दुकान को रौंदते हुए वाहन को एक घर में घुसा दिया. यह घटना सोमवार की देर रात साढ़े नौ बजे रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी गुटुवाटोली गांव में हुई, जहां 12 चक्के वाले ट्रक (जेएच 02एएन 3755) ने एक दुकान और मिट्टी के घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में घर का किचन और उसमें रखे सभी सामान (गैस चूल्हा, चावल, आटा, फ्रिज आदि) भी पूरी तरह नष्ट हो गए. गृहस्वामी सोमरा उरांव का कहना है कि चालक और खलासी दोनों नशे में थे. वाहन की रफ्तार भी काफी तेज थी. इस घटना में सोमरा उरांव की दुकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लोगों में काफी आक्रोश है. इधर लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी है.