JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

अभी कोई झारखंड में मुख्य सचिव ही नहीं, यह अराजकता की पराकाष्ठा-बाबूलाल मरांडी

Spread the love

Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि झारखंड के निवर्तमान मुख्य सचिव एल खियांग्ते गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. झारखंड सरकार द्वारा इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण राज्य में अभी कोई मुख्य सचिव नहीं है. यह अराजकता की पराकाष्ठा है.

चुनाव आयोग से की संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई करने की मांग

बाबूलाल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं भी राज्य का मुख्यमंत्री रह चुका हूं. कोई भी फाइल मुख्य सचिव के माध्यम से ही मुख्यमंत्री के पास भेजी जाती है. असामान्य परिस्थितियों में भी यदि कोई मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देता है तो किसी अन्य के पदभार ग्रहण करने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के बने रहने का प्रावधान है, ताकि राज्य का शासन एक क्षण के लिए भी नेतृत्वविहीन न रहे. लेकिन झारखंड में पूरी संवैधानिक व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है और चुनाव कार्य जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील समय में भी राज्य के सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख मुख्य सचिव के पद को रिक्त रखकर मनमाने तरीके से शासन चलाया जा रहा है. बाबूलाल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेकर राज्य के शासन में संवैधानिक व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए अविलंब कार्रवाई की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *