जमशेदपुर पुलिस की राज्यभर में सबसे बड़ी कार्रवाई, 1.57 करोड़ का सोना-प्लेटिनम किया जब्त
Jamshedpur: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर पुलिस लगातार चेकपोस्ट और रेलवे स्टेशनों पर जांच अभियान चला रही है. पिछले रविवार को एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग को मिली गुप्त सूचना पर एफएसटी और आरपीएफ ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने करीब 1.57 करोड़ के गहने जब्त किए हैं. यह खेप रेल से लाई जा रही थी. जमशेदपुर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. राज्य में पकड़ी गई यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. जब्त सामान में करीब 1 करोड़ 14 लाख का सोना, करीब 3 लाख का प्लेटिनम, करीब 9 लाख के हीरे और 31 लाख की चांदी शामिल है. वहीं इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.