चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल
Manas Sinha Join BJP : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक दलों के नेताओं का दलबदल जारी है. इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के साथ ही मानस सिन्हा सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हुए मानस सिन्हा बीजेपी में शामिल होने के बाद मानस सिन्हा ने कहा कि ‘मैंने पिछले 27 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाया है. लेकिन अब मुझे यकीन हो गया है कि वहां कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं बिना किसी शर्त के बीजेपी में आया हूं.’