Jharkhand Assembly Election 2024 : जानिए कितने संपत्ति की मालकिन है पूर्व सीएम रघुवर दास की बहु व भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास
Ranchi : पूर्व सीएम रघुवर दास की बहु व भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन पर्चा भर दिया है. इसके साथ निर्वाचन आयोग को अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. दाखिल शपथ पत्र के अनुसार भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू 86 लाख 75 हजार 47 रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. इसमें 11 लाख 75 हजार 417 रुपये की चल संपत्ति और 75 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. पूर्णिमा के पास 30 हजार 600 रुपये नकद और बैंक खाते में 1 लाख 93 हजार 260 रुपये हैं.
पूर्णिमा ने रायपुर के गुरुकुल महाविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. पूर्व सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दास से शादी करने से पहले पूर्णिमा पत्रकार थीं. पूर्णिमा साहू की शादी पूर्व सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दास से साल 2019 में हुई थी. वहीं पूर्णिमा के पति और पूर्व सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दास की संपत्ति 87 लाख 66 हजार 342 रुपये है. पूर्णिमा की बेटी आराध्या के खाते में 1 लाख 58 हजार रुपये हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्णिमा की सालाना आय 3,48,890 रुपये है.
ससुर की राजनैतिक विरासत बचाने उतरी हैं पूर्णिमा
जमशेदपुर पूर्वी सीट से भाजपा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहीं पूर्णिमा ने कहा कि वह अपने ससुर की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं. उनकी इसी सोच को अमल में लाकर वह राजनीति में अपना पहला कदम रख रही हैं. एक ओर जहां पूर्णिमा दास साहू ने टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की है और भाजपा को धन्यवाद दिया है. टिकट मिलते ही पूर्णिमा दास पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पास जाकर उनका आशीर्वाद ले रही हैं और उनसे समर्थन की उम्मीद कर रही हैं. बहरहाल, अब जमशेदपुर की जनता तय करेगी कि पूर्णिमा दास अपने ससुर यानी पूर्व सीएम की राजनीतिक विरासत को बढ़ाने में मददगार होंगी या नहीं और भाजपा द्वारा पूर्व सीएम की जगह पुत्रवधू को टिकट देना कितना सही साबित होगा.