Breaking : जेएमएम ने पांचवी सूची की जारी, जामा से लुईस मरांडी को बनाया उम्मीदवार
Ranchi : जेएमएम ने पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को टिकट दिया है. जेएमएम ने लुईस मरांडी को जामा से टिकट दिया है. यानी लुईस मरांडी जेएमएम के टिकट पर जामा से चुनाव लड़ने जा रही हैं. वो सुरेश मुर्मू को कड़ी टक्कर देंगी क्योंकि बीजेपी ने सुरेश पर भरोसा जताया है. आपको बता दें कि जामा सीट जेएमएम की परंपरागत सीट रही है. सीता सोरेन यहां से लगातार तीन बार विधायक रही हैं.