चुनाव आयोग पर JMM का बड़ा आरोप, कहा- ‘BJP को कल ही मिल गई थी जानकारी, कठपुतली है EC’
Ranchi : चुनाव आयोग (EC) आज झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. JMM नेता मनोज पांडे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं को कल ही चुनाव की घोषणा की जानकारी मिल गई थी. पांडे ने चुनाव आयोग को कठपुतली भी कहा है. मनोज पांडे ने कहा, ‘हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने जा रही है और बीजेपी नेताओं को कल ही इसकी जानकारी मिल गई. यह बहुत गंभीर मामला है. क्या चुनाव आयोग बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा ने कल एक बयान में कहा था कि आज चुनाव की घोषणा होने जा रही है. आयोग को इस तरह कठपुतली बनाकर रखना गंभीर मामला है.’
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव
आपको बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव राज्य की सभी 81 सीटों पर होने हैं. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होने जा रहा है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था.