पूर्व CM हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में अगली सुनवाई 6 मई को…
Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 6 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बताते चलें कि हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट द्वारा उनकी याचिका पर फैसला सुनाने में देरी होने को लेकर चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को हलफनामा दाखिल कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और सुनवाई की अगली तारीख 6 मई तय की.
क्या है हेमंत सोरेन की याचिका में
24 अप्रैल को हेमंत सोरेन शीर्ष अदालत में याचिका दायर करते हुए झारखंड हाई कोर्ट पर फैसले में देरी करने का आरोप लगाया है. सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी भ्रष्टाचार मामले में हाई कोर्ट ने 28 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की थी.