CAREERJHARKHAND

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने JSSC CGL 2024 का जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Spread the love

JSSC CGL 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) सहायक शाखा अधिकारी, जूनियर सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी, योजना सहायक के पद के लिए झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (jssc.nic.in) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाना होगा.

कब होगी परीक्षा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) सहायक शाखा अधिकारी, जूनियर सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी, योजना सहायक के पद के लिए झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE 2024) के लिए परीक्षा 21 और 22 सितंबर को पूरे राज्य में आयोजित होगी.

परीक्षा का प्रारूप

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE 2024) के लिए एक मुख्य परीक्षा ली जाएगी. जिसमें पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 शामिल है.

पेपर 1

पेपर 1 में भाषा ज्ञान से संबंधित 120 प्रश्न पूछे जायेगें, जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जायेगा. पेपर 1 में हिंदी भाषा एवं अंग्रेजी भाषा से 60- 60 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर 1 क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा. इसमें उत्तीर्ण होने के लिए हिंदी एवं अंगेजी में प्राप्त अंकों को जोड़कर 30 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके अंक मेरिट लिस्ट निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेगा.

पेपर 2

पेपर 2 में अभ्यर्थी के द्वारा चुने गए लैंग्वेज पेपर से प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर 2 में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

पेपर 3

पेपर 3 में सामान्य ज्ञान से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

पेपर 3 में निम्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे-

  • सामान्य अध्ययन- 30 प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान – 20 प्रश्न
  • सामान्य गणित – 20 प्रश्न
  • मानसिक क्षमता जाँच- 20 प्रश्न
  • कम्पूटर का ज्ञान- 20 प्रश्न
  • झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान- 40 प्रश्न

उम्मीदवार नीचे दिए गए दस्तावेजों को रखना ना भूलें–

एडमिट कार्ड की 2 प्रतियां

पैन कार्ड

आधार कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

काला या नीला बॉल पेन

आधिकारिक वेबसाइट यानी jssc.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण

चरण 1: JSSC की वेबसाइट पर जाएँ

चरण 2: एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें

चरण 3: एडमिट कार्ड सेक्शन में Link to Download admit card for JGGLCCE- 2023 पर क्लिक करें.

चरण 4: अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें

चरण 5: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *