INDIALATEST NEWSPOLITICS

CM Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- ‘दो दिन बाद CM पद से दूंगा इस्तीफा’

Spread the love

New Delhi : आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘ मैं दो दिन बाद CM पद से दूंगा इस्तीफा.’

उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘मैं आज से दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. जब तक जनता यह फैसला नहीं दे देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं, मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.’

मेरी मांग है कि तुरंत चुनाव कराए जाएं: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें लगाई हैं, पिछले 10 सालों में उन्होंने शर्तें लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम को रोकने की कोशिश की. इन शर्तों पर भी गौर किया गया है. अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार हैं तो मेरे पक्ष में वोट करें. चुनाव फरवरी में हैं. मेरी मांग है कि तुरंत चुनाव कराए जाएं. नवंबर में महाराष्ट्र के साथ ही चुनाव कराए जाएं. अगले 1-2 दिनों में नया सीएम चुन लिया जाए.

सिसोदिया भी कोई पद नहीं लेंगे: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि वह डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद भी तभी लेंगे, जब जनता की अदालत उन्हें चुनेगी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सतेंद्र जैन, अमानतुल्लाह खान भी जल्द ही बाहर आ जाएंगे. दिल्ली की जनता ने हमारे लिए दुआ की, मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने जेल में कई किताबें पढ़ीं- रामायण, गीता…मैं अपने साथ भगत सिंह की जेल डायरी लाया हूं. मैंने भगत सिंह की डायरी भी पढ़ी.’

AAP ने देश की राजनीति बदल दी: केजरीवाल

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘उनकी छोटी सी पार्टी ने देश की राजनीति बदल दी. मुझे जेल में सोचने का वक्त मिला. मैंने जेल से सिर्फ एक चिट्ठी लिखी और वह भी एलजी साहब को, 15 अगस्त था, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम झंडा फहराते हैं. मैंने कहा कि आतिशी जी को झंडा फहराने दिया जाए. वह पत्र मुझे लौटा दिया गया और मुझे चेतावनी दी गई कि यदि मैंने दूसरी बार पत्र लिखा तो मुझे अपने परिवार से भी मिलने नहीं दिया जाएगा.

अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? केजरीवाल ने जवाब दिया

केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा, ऐसा नहीं है कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया. उनका मकसद आम आदमी पार्टी को तोड़ना था, केजरीवाल को तोड़ना था. उनका फॉर्मूला है पार्टी को तोड़ना, विधायकों को तोड़ना, ईडी के छापे मारना. उन्हें लगा कि केजरीवाल को जेल में डालकर पार्टी को तोड़ देंगे.’ सीएम ने कहा, ‘मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के लोकतंत्र को बचाना चाहता हूं. अगर मैंने इस्तीफा दिया होता.. तो वे एक-एक करके सबको जेल में डाल देते क्योंकि उन्होंने सिद्धारमैया, ममता दीदी, पिनाराई विजयन, सबके खिलाफ केस दर्ज कर रखे हैं. मैं देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कहना चाहूंगा कि अगर वे मुख्यमंत्री रहते हुए आपके साथ ऐसा करते हैं, तो अपने पद से इस्तीफा न दें..आज आप में उनकी हर साजिश से लड़ने की ताकत है क्योंकि हम ईमानदार हैं.’

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *