ट्रेनिंग में निशाने पर फायरिंग करने में फेल हो गए सभी पुलिसकर्मी, JAP-1 डोरंडा में भाग लिए थे 277 पुलिसकर्मी
Ranchi : यह दुखद से अधिक आश्चर्य की बात है कि प्रशिक्षण (Training ) के बाद भी पुलिसकर्मी अपने लक्ष्य पर सफल नहीं हो सके. पुलिस मुख्यालय द्वारा 13 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2024 तक JAP-1 डोरंडा में आयोजित बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों और झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) के 277 पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. लेकिन, एक भी पुलिसकर्मी हथियार से लक्ष्य पर फायर करने में सफल नहीं हो सके. कई लोग विभिन्न विषयों की परीक्षा में भी असफल रहे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा 5 सितंबर 2024 को रिजल्ट प्रकाशित किया गया है.
आईजी प्रशिक्षण ए विजयलक्ष्मी ने इस संबंध में संबंधित जिलों के एसपी और जैप कमांडेंट को निर्देश दिया है कि उक्त जवानों के जिला क्रम में रिजल्ट अंकित किया जाए. साथ ही रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस मुख्यालय को दी जाए.