रांची के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पांच लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार
Ranchi: रांची के अरगोड़ा इलाके में स्थित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए रांची पुलिस ने पांच लड़कियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर राजधानी में सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने रांची के अरगोड़ा चौक के पास होटल मौर्या में छापेमारी कर पांच लड़कियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर होटल मौर्या में छापेमारी की गई, जिसमें पांच लड़कियां और दो लड़के आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए.
3 महीने में दूसरी बार छापेमारी
बताते चलें कि रांची के अरगोडा स्थित मौर्या होटल में पूर्व में भी छापेमारी की गयी थी. पिछले 3 महीने में रांची पुलिस की यह दूसरी छापेमारी है. इससे पहले जून महीने में भी इसी होटल में छापेमारी की गई थी, जिसमें देह व्यापार के धंधे में लिप्त दो लड़कियां पकड़ी गई थीं.
स्पा में भी हुई छापेमारी
बुधवार को ही रांची पुलिस ने मौर्या होटल के पास स्थित एक स्पा सेंटर में भी छापेमारी की थी. हालांकि वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था. पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार भी चल रहा है.
