दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद बिहार प्रशासन सख्त, मानकों पर खरा नहीं उतरा खान कोचिंग सेंटर, लटका ताला
Patna: खान कोचिंग सेंटर ने प्रशासन से सुरक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र देने के लिए कुछ समय मांगा है. एसडीएम पटना श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि जांच के दौरान खान कोचिंग सेंटर मानकों पर खरा नहीं उतरा, वहां कई खामियां पाई गईं. खामियों को दूर करने के लिए उन्होंने कुछ समय मांगा है.
प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों को एक महीने के अंदर सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है, अन्यथा उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली में हुई कोचिंग घटना के बाद बिहार सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. पहले राजधानी में चल रहे सभी छोटे-बड़े 20 हजार कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए गए, फिर पूरे बिहार में चल रहे कोचिंग संस्थानों की जांच का फैसला लिया गया है.
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए बिहार के सभी कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है. पटना के खान सर कोचिंग सेंटर पहुंची जांच टीम ने खान सर से कोचिंग के बारे में जानकारी ली. वैसे खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी बुधवार को ताला लगा दिया गया है. कोचिंग छात्रों को भी कहा गया है कि उन्हें एसएमएस के जरिए कोचिंग खुलने की सूचना दी जाएगी. पिछले दो दिनों से बच्चों की कक्षाएं बंद हैं. उन्हें कोचिंग बंद होने की बात कह कर वापस भेजा जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि खान सर, रहमान सर समेत अन्य कोचिंग संस्थान भी बंद हैं.