रांची रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से 29 हजार रूपये चोरी, फर्जी RPF जवान दिया घटना को अंजाम, CCTV से मामले का खुलासा
रांची रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में एक फर्जी RPF जवान घुसा और टिकट मांगा. उस वक्त टिकट काउंटर पर 3 महिला कर्मचारी थीं. उसने उनका ध्यान भटकाकर काउंटर से 29 हजार रुपये उड़ा लिए.
कमर्शियल क्लर्क नीतू कुमारी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत आरपीएफ रांची पोस्ट को इसकी सूचना दी. उसके बाद उसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. इस शख्स की पहचान हो गई. तुरंत उसकी तस्वीर हर जगह सर्कुलेट कर दी गई. तलाशी के दौरान रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास यह फर्जी शख्स पकड़ा गया. उसके पास से काउंटर से चुराए गए 29000 रुपये बरामद किए गए. पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना पता चुटिया हनुमान मंदिर के पास का बताया. कृष्णापुरी में उसका घर है. उसके पिता का नाम शंकर पासवान है और इस फर्जी शख्स का नाम सूरज कुमार है.