SSC CGL 2024 का आवेदन नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
SSC CGL 2024: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में केंद्रीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित SSC CGL 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है जो किसी कारणवश आज ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं.
SSC CGL 2024
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण सूचना में बताया गया है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा-2024 (SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा-2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 जुलाई 2024 कर दिया गया है.
अभ्यर्थी याद रखें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 से बढाकर 27 जुलाई 2024 की रात्रि 11:00 बजे तक और ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 की रात्रि 11:00 बजे तक ही है. आपके आवेदन में संशोधन करने की विंडो 10 अगस्त को खुलेगी और 11 अगस्त को रात्रि 11:00 बजे बंद हो जाएगी.