भाकपा माओवादी ने 25 जुलाई को बुलाया झारखंड-बिहार बंद, प्रशासन अलर्ट
Ranchi : प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite organization) भाकपा माओवादी के एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नेता विवेक (Naxalite leader Vivek) की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया है. इस संबंध में बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैRanchi : प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite organization) भाकपा माओवादी के एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नेता विवेक (Naxalite leader Vivek) की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया है. इस संबंध में बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रवक्ता आजाद ने झारखंड पुलिस पर कई आरोप भी लगाए हैं. धनबाद शहर के एक निजी क्लीनिक में कैंसर का इलाज करा रही बिहार के भाकपा माओवादी संगठन की झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की सदस्य और क्रांतिकारी महिला आंदोलन की नेता जया हेम्ब्रम उर्फ जया दी के साथ तीन अन्य लोगों शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस जया दीदी को हिरासत में लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है.