बाबा वंगा की भविष्यवाणी: 2025 में युद्ध से प्रारंभ होगा पतन, क्या 5079 तक दुनिया हो जाएगी खत्म!
बाबा वंगा की भविष्यवाणी: बाबा वंगा अपनी आंखों से नहीं देख सकती थीं लेकिन लोग कहते हैं कि वह भविष्य देख सकती थीं और शायद यह सच भी है क्योंकि बाबा वंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं. अब वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी कई भविष्यवाणियां द्वितीय विश्व युद्ध के समय से ही चर्चा में हैं और अब भी उनकी कई ऐसी भविष्यवाणियां हैं जो आपकी रूह कांप उठेंगी.
यूरोप में संघर्ष, पृथ्वी और मंगल के बीच युद्ध मुख्य कारण
सबसे पहले तो दुनिया का अंत साल 2025 से शुरू हो जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद पृथ्वी और मंगल के बीच युद्ध छिड़ जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2025 में यूरोप में संघर्ष होगा, जिसकी वजह से यहां की आबादी कम हो जाएगी. इसके बाद साल 2028 में इंसान ऊर्जा के स्रोत के तौर पर शुक्र ग्रह की खोज शुरू कर सकते हैं. साल 2033 में ध्रुवीय बर्फ की टोपियां पिघलने लगेंगी, जिसकी वजह से समुद्र का जलस्तर बढ़ जाएगा.
बाबा वंगा की भविष्यवाणी: 5079 में खत्म हो जाएगी दुनिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भविष्यवाणी की गई है कि 2076 में पूरी दुनिया में साम्यवाद फैल जाएगा. 2130 में इंसान एलियन से संपर्क कर पाएंगे. आगे कहा गया है कि 2170 में धरती का ज्यादातर हिस्सा सूखे की वजह से नष्ट हो जाएगा. 3005 में धरती मंगल की सभ्यता से युद्ध करेगी, 3797 में इंसानों को धरती छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा. 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी.
पूर्व में भी सच हुईं हैं बाबा वंगा की भविष्यवाणी
कहा जाता है कि प्रिंसेस डायना और 9/11 हमलों को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच हो गई हैं. 1911 में जन्मी बाबा वेंगा ने 12 साल की उम्र में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी.