Ranchi: मेकॉन में कार्यरत मैनेजर के घर चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
Ranchi: 8 जुलाई की सुबह 3 बजे चार अज्ञात लोगों ने मेकॉन के स्ट्रक्चरल विभाग में कार्यरत मैनेजर विवेक कुमार गोप के आवास संख्या L/46 का ताला तोड़कर 12 लाख से अधिक के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना के एक दिन पहले मैनेजर और उनका परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गया था. कैंपस में लगे सीसीटीवी में दर्ज फुटेज में चोरों की गतिविधियां देखी गयी हैं. सुनियोजित तरीके से आये 4 चोरों ने राजधानी रांची में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों को घटना की जानकारी 8 जुलाई को दिन में घर पहुंचने पर हुई. इस संबंध में मैनेजर विवेक कुमार गोप ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.