BIG NEWS: हेमंत सोरेन को बेल देने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती, ईडी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Ranchi: ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई जमानत के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक झारखंड हाईकोर्ट के 28 जून के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है. हालांकि फिलहाल ईडी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है.
5 महीने बाद आये थे जेल से बाहर
गौरतलब है कि लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को करीब 5 महीने बाद जमानत मिलने पर जेल से बाहर आये.
31 जनवरी को हेमंत सोरेन को किया गया था गिरफ्तार
हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री आवास से ही लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन 148 दिनों तक रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद रहे. 28 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी थी. उसी दिन शाम को हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए थे.
जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा था कि भाजपा और केंद्र सरकार ने साजिश के तहत झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर उन्हें 5 महीने तक जेल में रखा. हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह पूरे देश में हो रहा है. विरोध में उठने वाली हर आवाज के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि झारखंडी चुनाव में इसका हिसाब लेंगे. जेल से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने 3 जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने इस कार्यकाल में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आज हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत जीता और आज ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ.